विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

भारत को एमएफएन इस साल आखिर तक : पाकिस्तान

दुबई: पाकिस्तान से भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा इस साल के आखिर तक मिलेगा। यह बात पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री ने कही।

वाणिज्य मंत्री अमीन फहीम ने कहा, "कुछ तकनीकी मुद्दों के समाधान के बाद आखिरी कदम उठाया जाएगा।" समाचार एजेंसी ऑनलाइन के मुताबिक दोनों देशों के केंद्रीय बैंक अगले साल के शुरू से एक दूसरे देशों में अपनी शाखाएं खोलने के लिए एक दूसरे के सम्पर्क में हैं।

दोनों ही देशों ने हाल में अपने व्यापारिक रिश्ते बेहतर करने के लिए कदम उठाए हैं। पाकिस्तान ने कई भारतीय उत्पादों पर से रोक हटाई है, जबकि भारत ने पाकिस्तान में प्रत्यक्ष निवेश पर रोक हटाई।

एक निवेश बैठक के दौरान उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि सभी आवश्यकताएं इस साल के आखिर तक पूरी कर लेने का लक्ष्य है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com