नई दिल्ली:
पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक उनका देश भारत को सबसे पसंदीदा देश (एमएफएन) का दर्जा दे सकता है। ऐसा करते हुए वह व्यापार से सम्बंधित बाधाओं को कम करेगा और दोनों देशों के बीच व्यापार के क्षेत्र को बढ़ाएगा। अधिकारी ने कहा कि इससे उम्मीद है कि मौजूदा द्विपक्षीय व्यापार तीन वर्ष में तिगुनी हो जाएगी। भारत पहले ही पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दे चुका है लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को देखते हुए वह अभी ऐसा नहीं कर सका है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सलाहकार मिर्जा इख्तिआर बेग ने कहा, "पाकिस्तान के व्यापारिक समुदाय ने सरकार से जोरदार सिफारिश की है कि भारत को सर्वाधिक पसंदीदा देश का दर्जा दिया जाना चाहिए।" भारत दौरे पर आए बेग ने कहा, "पाकिस्तान सरकार इसे लेकर साकारात्मक है और शीघ्र ही आप एक सुखद समाचार सुनेंगे। यह शायद वर्ष के अंत तक हो सकता है।" उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में दोनों देशों के वाणिज्य सचिव नवम्बर में मुलाकात करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, भारत, पसंदीदा, देश