विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2018

बाथरूम, बेडरूम और राष्ट्रपति कार्यालय वाले बोइंग 787-8 की होगी नीलामी, कीमत 21.87 करोड़ डॉलर

इस विमान को 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति फेलीप काल्डेरन द्वारा अधिग्रहित किया गया था. हालांकि यह फरवरी 2016 तक मेक्सिको नहीं पहुंचा था.

बाथरूम, बेडरूम और राष्ट्रपति कार्यालय वाले बोइंग 787-8 की होगी नीलामी, कीमत 21.87 करोड़ डॉलर
नई दिल्ली: मेक्सिको के राष्ट्रपति के जेट विमान की नीलामी होगी. देश के नए राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर के आदेश पर इसकी नीलामी होने जा रही है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेक्सिको सिटी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रेसिडेंसियल हैंगर से बोइंग 787-8 ने उड़ान भरी.

इस विमान को 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति फेलीप काल्डेरन द्वारा अधिग्रहित किया गया था. हालांकि यह फरवरी 2016 तक मेक्सिको नहीं पहुंचा था.

अब पानी को चीरती हुई ट्रेन से जाएं UAE, मुम्बई से चंद घंटों में सफर होगा तय

इसकी कीमत 21.87 करोड़ डॉलर है, जिस वजह से खासी आलोचना भी हुई थी.

वित्त सचिवालय ने कहा कि कैलिफोर्निया के विक्टरविले में इसकी नीलामी होगी, जहां इसकी मरम्मत और मॉडिफिकेशन के बाद मेक्सिको की सरकार द्वारा इसका अधिकतम मूल्य निर्धारित किया जाएगा.

वित्त मंत्री कार्लोस उरजुआ ने रविवार को निजी तौर पर विमान की स्थिति का जायजा लिया. इसमें 80 यात्रियों का लाने-ले जाने की क्षमता है. इसमें बाथरूम, बेडरूम और राष्ट्रपति का कार्यालय भी है.

इनपुट - आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com