विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी को ड्राइव करके डिनर पर ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति

प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी को ड्राइव करके डिनर पर ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति
मैक्सिको सिटी: पांच देशों की विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव में मैक्सिको पहुंचे पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। दोनों देशों के बीच कई मुद्दों द्विपक्षीय वार्ता वार्ता हुई जिसमें खास तौर पर मैक्सिको का एनएसजी पर भारत को समर्थन, सूचना तकनीकी, ऑटो उद्योग, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी, कृषि अनुसंधान, बायोटेक्नोलॉजी, कचरा तथा आपदा प्रबंधन, और सौर उर्जा जैसे मुद्दों पर सहमति और समझौते हुए। इसके बाद  मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए एक रेस्तरां में डिनर पर ले गए। क्विंटोनिल नाम के रेस्तरां में पीएम मोदी ने डिनर पर खास मैक्सिकन वैजीटेरियन खाने का लुत्फ उठाया।
 

इससे पहले अमेरिका यात्रा के दौरान अभूतपूर्व घटना में अमेरिकी संसद में अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी उन्हीं अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ देते नजर आए जिन्होंने कभी उन्हें (जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे) वीजा न देने की वकालत की थी।

पहले भी कई बार प्रोटोकाल टूटा है पीएम मोदी के लिए
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 के गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर एक साथ दो प्रोटोकॉल तोड़े थे। ओबामा भारत के राष्ट्रपति के साथ उनके गाड़ी में राजपथ तक नहीं गए जब पीएम मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़कर एअरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। दूसरी बार उसी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओबामा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक खुले आसमान के नीचे रहे। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति सुरक्षा कारणों से नहीं करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, पीएम मोदी, मैक्सिको के राष्ट्रपति, एनरिक पेना नीतो, डिनर, Mexico, Mexican President, Enrique Peña Nieto, Dinner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com