विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2023

मेक्सिको: चर्च की छत गिरने से हादसा, 5 की मौत, कई घायल; अब मलबे में फंसी जिंदगियों की तलाश

बिशप अरमांडो ने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डेड मैसेज शेयर कर कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य (Mexican Church Roof Collapses) किया जा रहा है.

मेक्सिको: चर्च की छत गिरने से हादसा, 5 की मौत, कई घायल; अब मलबे में फंसी जिंदगियों की तलाश
मेक्सिको में ढह गई चर्च की छत

मेक्सिको के तमाउलिपास में रविवार को एक बड़ा हादसा (Mexican Church Roof Collapses) हो गया. यहां पर एक चर्च की छत गिरने से करीब पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों और मीडिया नकी तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव दल मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहा है. चर्च की छत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें देखआ जा सकता है कि चर्च की छत गिरते ही धुएं का गुबार हवा में फैल गया और पीली ईंट की बाहरी दीवारें गिर गईं.

ये भी पढे़ं-"मॉर्डन US-भारत संबंधों के वास्तुकार": अमेरिका ने की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ

मलबे में फंसे जिंदा लोगों की तलाश 

टेक्सास बॉर्डर से लगे तमाउलिपास राज्य में सांताक्रूज चर्च की छत गिरने के बाद वहां हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें जारी कर नागरिक सुरक्षा निकाय ने कहा कि उसके कार्यकर्ता मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. मेक्सिको के रिफोर्मा अखबार ने स्यूदाद माडेरो शहर के मेयर एड्रियन ओसेगुएरा के हवाले से कहा कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक एक बच्चा भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक जिस समय चर्च की छत गिरी वहां करीब 100 लोग मौजूद थे. हादसे के समय चर्च में बपतिस्मा कार्यक्रम चल रहा था. टैम्पिको के रोमन कैथोलिक सूबा के बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज़ ने कहा कि चर्च की छत उस समय ढह गई जब वहां पर कार्यक्रम चल रहा था. हादसे में जिंदा बचे लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील लोगों से की गई है.  

खंडहर में तब्दील हुई चर्च की इमारत

बिशप अरमांडो ने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डेड मैसेज शेयर कर कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. बता दें कि हादसे के बाद चर्च की इमारत पूरी तरह से खंडहर में बदल गई है. मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं- "शर्मनाक": एलन मस्क ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर फ्री स्पीच को कुचलने का लगाया आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com