विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2023

यूजर्स के अकाउंट्स को वेरिफाई करने के लिए सबस्क्रिप्‍शन सेवा शुरू करेगा META

मार्क जकरबर्ग ने लिखा कि प्रोडक्‍ट इस सप्‍ताह, पहले ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में लांच होगा और अन्‍य देशों में जल्‍द ही लांच होगा.  

यूजर्स के अकाउंट्स को वेरिफाई करने के लिए सबस्क्रिप्‍शन सेवा शुरू करेगा META
प्रतीकात्‍मक फोटो
सेन फ्रांसिस्‍को:

फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की पैरेंट कंपनी  Meta जल्‍द ही एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करेगा, जिससे यूजर्स, अन्य फीचर्स के साथ अपने अकाउंट्स को वेरिफाई कर सकेंगे. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने रविवार को यह जानकारी दी. जकरबर्ग के अनुसार, मेटा वेरिफाइड एक सबस्क्रिप्‍शन सेवा होगी जो एक सरकारी ID के साथ आपके अकाउंट को वेरिफाई करने, ब्‍लू बैज हासिल करने, अकाउंट आपके होने के दावे को लेकर अतिरिक्‍त Impersonation protection प्रदान करने और कस्‍टमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी.  

अपने फेसबुक अकाउंट पर की गई पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि मेटा वेरिफाइड का चार्ज वेब पर  $11.99 / प्रति माह और iOS पर $14.99/प्रति माह होगा. उन्‍होंने लिखा कि प्रोडक्‍ट इस सप्‍ताह, पहले ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में लांच होगा और अन्‍य देशों में जल्‍द ही इसे लांच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com