सुगंधित तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर मैसाचुसेट्स ऐसा करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया है. रिपब्लिकन गवर्नर चार्ली बेकर ने मेंथॉल सिगरेट सहित सुगंधित तंबाकू और निकोटीन वेपिंग उत्पाद पर प्रतिबंध लगाने के लिए लाए गए बिल पर हस्ताक्षर कर उसे कानूनी रूप से प्रभावी बना दिया.
एफे न्यूज के अनुसार, कानून युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे फ्लेवर्ड तंबाकू के इस्तेमाल और इसके प्रति आकर्षण को कम करने की कोशिश करेगा.
मेंथॉल सिगरेट पर 1 जून 2020 के बाद से और फ्लेवर्ड वैपिंग प्रोडक्ट्स को बेचने व इसके इस्तेमाल पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने वाले कानून की एंटी-स्मॉकिंग समूहों ने सराहना की है.
पिछले कुछ महीनों में मैसाचुसेट्स सहित अन्य अमेरिकी राज्यों मिशिगन, मोंटाना, न्यूयॉर्क, ओरेगन, रोड आइलैंड, यूटा और वाशिंगटन ने कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से वैपिंग प्रोडक्ट्स की सेल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
लेकिन अब इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधिक करके मैसाचुसेट्स ऐसा करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया है.
सिगरेट से जुड़ी और खबरें...
कॉकरोच का 'सिगरेट पीते' हुए Video हुआ वायरल, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
घर में सिगरेट पीने पर होगी जेल, इस देश में स्मोकर पर चलेगा 'घरेलू हिंसा' का केस
अपने कमरे में सिगरेट पीते हुए सो गया ये शख्स, आंख खुलते ही उड़े होश और फिर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं