विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2012

मेमोगेट : न्यायिक आयोग के आगे पेश होने को पाक जाएंगे एजाज

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तानी मूल के विवादास्पद अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज ने घोषणा की कि वह गोपनीय ज्ञापन मामले में सच्चाई बताने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश होने के वास्ते पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।
वाशिंगटन: पाकिस्तानी मूल के विवादास्पद अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज ने घोषणा की कि वह गोपनीय ज्ञापन मामले में सच्चाई बताने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश होने के वास्ते पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। एजाज की ओर से मीडिया को यह बयान, पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में उन्हें (एजाज को) कोई खतरा नहीं है और वह जितने दिन भी देश में रहेंगे उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

हालांकि एजाज ने वह तिथि नहीं बताई, जिस दिन वह पाकिस्तान जाएंगे। लेकिन उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी पर यह कहते हुए हमला किया कि पूर्व राजदूत ने एक मीडिया अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान आ रहा हूं और मैं वह सच्चाई बताऊंगा, जो आप अब छुपाकर नहीं रख पाएंगे। मैं यह पूरी स्पष्टता और जोश से बताऊंगा, जिसके बाद आपको और आपके कानूनी दल को उससे भागने का मौका नहीं मिलेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान मेमोगेट कांड, मेमोगेट कांड, Mansoor Ijaz, Memogate, Pakistan Memogate Storm