मास्को:
अफगानिस्तान में राजनीतिक समाधान को रूस के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिकानीत अंतररराष्ट्रीय बल अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करें और सम्मान एवं गरिमा के साथ वहां से लौटें। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मेदवेदेव ने कहा, हमें 2014 तक इंतजार करना चाहिए जब अफगानिस्तान पूरी तरह आजाद हो जाएगा। अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण समाधान रूस सहित समूचे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। रूसी नेता ने कहा, हम सभी उनसे चाहते हैं कि वे सम्मान और गरिमा के साथ अफगानिस्तान छोड दें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सेना की मौजूदगी का अंतिम मकसद अपने संसाधनों से अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं आजादी सुनिश्चित करना है और एक शांतिपूर्ण समाधान रूस सहित समूचे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, अन्तत: अफगानिस्तान को अपने संसाधनों से अपनी सुरक्षा एवं आजादी सुनिश्चत करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, अमेरिकी सेना