विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

नेपाल में मधेसियों ने की पूर्व पीएम के घर में तोड़फोड़, एम्बुलेंस और दवा की ट्रक में भी आग लगाई

नेपाल में मधेसियों ने की पूर्व पीएम के घर में तोड़फोड़, एम्बुलेंस और दवा की ट्रक में भी आग लगाई
नेपाल में मधेसी नए संविधान के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
काठमांडू: नेपाल के रौटाहाट जिले में मधेसी प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ सीपीएन-यूएमएल नेता माधव कुमार नेपाल के घर में तोड़फोड़ की, जबकि एक एम्बुलेंस और भारत से आयातित 20 लाख रुपये मूल्य की दवाओं से लदे एक ट्रक में आग लगा दी।

गौर नगरपालिका में यूनाईटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने नए संविधान का विरोध करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के निवास की ओर रैली निकाली और उनके मकान में तोड़फोड़ की। हमले में खिड़कियां टूट गईं।

हिंसा की बजाय वार्ता के जरिये मुद्दे सुलझाने की अपील
सीपीएन यूएमएल ने एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की और मधेसी कार्यकर्ताओं से हिंसा या जोरजबर्दस्ती के बजाय वार्ता के जरिये मुद्दे का हल करने की अपील की। पुलिस के अनुसार, रक्सौल के पास भारत-नेपाल सीमा पर ज्वायंट डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट (जेडीएमएफ) के आंदोलनकारियों ने दवाओं से लदे एक ट्रक में आग लगा दी। गुरुवार रात परसा की बीरगंज नगरपालिका में यह घटना घटी। हालांकि इससे पहले जेडीएमएफ ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह दवाओं से लदे वाहनों को जाने देगा।

एम्बुलेंस में आग लगने से एक बच्चा घायल
इसी बीच पूर्वी नेपाल के मोरंग में आंदोलनकारी मधेसी फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने एक एम्बुलेंस में आग लगा दी। एम्बुलेंस एक बच्चे को लेकर बिराटनर के जिला मुख्यालय के अस्पताल जा रहा। आग लगने से बच्चे को मामूली जख्म पहुंचा, लेकिन वह सुरक्षित है।

नेपाल के तराई क्षेत्र में रहने वाले भारतीय मूल के मधेसी नए संविधान का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के चलते अभी तक हिंसक प्रदर्शनों में 40 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और प्रमुख सीमाई व्यापारिक मार्गों से भारत से नेपाल में आने वाले सामान की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, मधेसी आंदोलन, माधव कुमार नेपाल, नेपाल में हिंसा, Nepal, Madheshi Movement, Madhav Kumar Nepal, जेडीएमएफ, JDMF, Nepal Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com