मेक्सिको:
मेक्सिको में आए तूफान के कारण मूसलाधार बारिश होने से कम से कम 16 लोग मारे गए हैं तथा 20,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तूफान से तामाउलिपास, वेराक्रूज, हिडाल्गो, प्यूबेला और सान लूइस पोतोसी में ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। हिडाल्गो में जन सुरक्षा विभाग के निदेशक मिग्वेल गार्सिया ने कहा कि इस इलाके में सात लोग मारे हैं जबकि भूस्खलन की वजह से 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मेक्सिको के म्ध्य इलाके में भी बारिश की वजह से पांच लोगों के मरने की सूचना है जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैक्सिको, तूफान, 16 मरे