विज्ञापन
This Article is From May 20, 2019

ब्राजील के बार में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, बुरुंडी में खान ढहने से मरे नौ मजदूर

गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.

ब्राजील के बार में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, बुरुंडी में खान ढहने से मरे नौ मजदूर
हमले के बाद घटनास्थल से भाग गए हमलावर
रियो डी जेनेरियो:

उत्तरी ब्राजील (Brazil) के एक बार में रविवार को बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत होने की खबर है. उत्तरी पारा राज्य के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि गोलीबारी बेलेम शहर में हुई. गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. हमलावर गोलीबारी करने के बाद भाग गए, लेकिन समाचार वेबसाइट जी1 ने पुलिस के हवाले से बताया कि एक हमलावर घायल हो गया और वह पुलिस हिरासत में है. जी1 ने बताया कि गोलीबारी में छह महिलाओं और पांच पुरूषों की मौत हुई है. वेवसाइट G1 के मुताबिक सात लोग एक मोटसाइकिल और तीन कारों में सवार होकर आए और उन्होंने गोलीबारी की. इसके बाद वे हमले के बाद घटनास्थल से भाग गए.

यह भी पढ़ें: रियो डी जेनेरियो में गोलीबारी, 7 संदिग्ध तस्करों की मौत

खान ढहने से 9 खनिकों की मौत 
उत्तरी बुरुंडी में मूसलाधार बारिश के बाद कोल्टन खदान ढ़हने से नौ खनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये. एक अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि काबारोर शहर के निकट शुक्रवार को यह हादसा हुआ. एक स्थानीय अधिकारी ने एएफपी को बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. निवासी, नागरिक सुरक्षा अधिकारी और रेडक्रॉस शनिवार तक राहत एवं बचाव अभियान में लगे रहे. (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: