विज्ञापन

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी, 2 की मौत, कई लोग घायल 

उत्तरी कैरोलिना के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सप्ताहांत के दौरान आयोजित एक बड़ी पार्टी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, शेरिफ ने शनिवार को बताया.

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी, 2 की मौत, कई लोग घायल 
  • उत्तरी कैरोलिना में आयोजित एक पार्टी में गोलीबारी के कारण दो लोगों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
  • इस घटना में कुल तेरह लोग गोली लगने की रिपोर्ट में शामिल हैं, जो मैक्सटन के नजदीक एक काउंटी में हुई थी.
  • पुलिस के पहुंचने से पहले लगभग 150 से ज्‍यादा लोग घटना स्थल से भाग निकले थे, जिससे जांच में कठिनाई हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

उत्तरी कैरोलिना के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सप्ताहांत के दौरान आयोजित एक बड़ी पार्टी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, शेरिफ ने शनिवार को बताया. रोबेसन काउंटी के शेरिफ बर्निस विल्किंस के कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि कुल 13 लोगों को गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के जांच अधिकारी और बाकी अधिकारी मैक्सटन के पास एक काउंटी में स्थित पार्टी स्थल पर मौजूद थे. 

150 लोग घटनास्‍थल से भागे 

यह स्थान रैले से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और साउथ कैरोलिना की सीमा के करीब है. प्रेस रिलीज के अनुसार, 'वर्तमान में समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है  क्योंकि यह घटना एक अलग-थलग मामला नजर आती है. विल्किंस के ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले 150 से अधिक लोग वहां से भाग गए थे. शनिवार तक मृतकों और घायलों के नाम जारी नहीं किए गए थे और किसी भी गिरफ्तारी की घोषणा नहीं की गई थी. 

जासूस जांच में जुटे 

जांच फिलहाल जारी है और जासूस गोलीबारी की घटना की वजहों की जांच करने में जुट गए हैं. साथ ही वो इसके पीछे शामिल लोगों की पहचान करने में जुटे हैं. ऑफिस ने अपील की है कि जिन लोगों के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है या जो घटना स्थल पर मौजूद थे, वे शेरिफ विभाग के जांचकर्ताओं से संपर्क करें. शनिवार को गोलीबारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी, जैसे मृतकों या घायलों के नाम, जारी नहीं की गई. अब तक किसी की गिरफ्तारी की घोषणा भी नहीं की गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com