विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

इंदिरा गांधी की प्रशंसक थीं मारग्रेट थैचर

नई दिल्ली: इंग्लैंड की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर अपने ही समान कठोर फैसलों के लिए जानी जाने वाली अपनी समकालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्पष्ट प्रशंसक थीं।

थैचर का सोमवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इंग्लैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर, इंदिरा गांधी से अच्छी तरह परिचित थीं। वह इंग्लैंड की नेता विपक्ष रही और बाद में 16 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहीं।

1995 में अपनी भारत यात्रा को दौरान थैचर ने कहा था, "हमारे बीच बहुत जल्दी ही अच्छे सम्बंध स्थापित हो गए हैं, हम दोनों ही सर्वोच्च कार्यालयों की एकांतता का अनुभव करते हैं और किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना अच्छा लगता है जो आपको समझता हो।"

इंग्लैंड पर 1979 से 1990 तक शासन करने वाली थैचर ने स्वीकार किया था कि उनके और इंदिरा गांधी के राजनीति को लेकर विचार काफी अलग-अलग थे।

इंदिरा गांधी के बारे में थैचर ने कहा था, "लेकिन मैंने उनमें ऐसी योग्यताएं देखीं जो मेरी समझ से कि एक राजनीतिज्ञ के लिए आवश्यक हैं। उन्हें अपने देश पर जुनून की हद तक गर्व है। वह हमेशा निर्भय रहती हैं और बहुत ही व्यावहारिक हैं।"

1984 में आयरिश गणराज्य की सेना द्वारा ब्रिटॉन होटल पर कंजर्वेटिव पार्टी की बैठक के दौरान किए गए हमले में बाल-बाल बचने के बाद थैचर को सबसे पहले जिन कुछ चुनिंदा लोगों ने संदेश भेजे थे, उनमें से इंदिरा गांधी भी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indira Gandhi, Margrate Thacher, इंदिरा गांधी, Fan, प्रशंसक, मारग्रेट थैचर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com