विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

137 सालों में दूसरा सबसे गर्म महीना रहा मार्च 2017 : नासा

137 सालों में दूसरा सबसे गर्म महीना रहा मार्च 2017 : नासा
वाशिंगटन: नासा के वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के मुताबिक बीता महीना 137 साल के आधुनिक तापमान रिकॉर्ड के मुताबिक दूसरा सबसे गर्म मार्च था. बीता महीना 1951 से 1980 तक निकाले गये मार्च महीने के औसत तापमान से 1.12 डिग्री ज्यादा गर्म था. मार्च के महीने में तापमान की दो सबसे ज्यादा विसंगतियां पिछले दो सालों के दौरान देखने को मिलीं.

मार्च 2016 आंकड़ों के मुताबिक सबसे गर्म था जब तापमान मार्च के औसत तापमान से 1.27 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. मार्च 2017 का तापमान मार्च 2016 के मुकाबले 0.15 डिग्री सेल्सियस ठंडा था लेकिन किसी भी पिछले मार्च के मुकाबले ये 0.2 डिग्री ज्यादा था.

न्यूयॉर्क में नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) ने दुनियाभर के 6300 केंद्रों पर उपलब्ध तापमान के सार्वजनिक आंकड़े जुटाये और उनके आधार पर यह विश्लेषण किया. आधुनिक वैश्विक तापमान रिकॉर्ड की प्रक्रिया 1880 के करीब शुरू की गयी क्योंकि इससे पहले धरती के पर्याप्त क्षेत्र को कवर नहीं किया जाता था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com