विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

डोनाल्ड ट्रम्प की सेहत में "लगातार हो रहा सुधार '', सोमवार को अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

ट्रंप ने एक वीडियो बयान जारी करके कहा कि वे अच्छा महसूस कर रहे, डॉक्टरों के मुताबिक़ ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं है और उनके लिए अगले 48 घंटे अहम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) वाशिंगटन के पास एक सैन्य अस्पताल में कोविड -19 का इलाज करा रहे हैं. ट्रंप की सेहत में "सुधार जारी है.'' उनके डॉक्टरों ने रविवार को कहा कि उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जा सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका कोरोना (Coronavirus) का इलाज़ चल रहा है. डॉक्टरों की टीम का कहना है कि वे ठीक हैं और उनको अलग से ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं है. लेकिन अमेरिका (America) में उनकी सेहत को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया पहले व्हाइट हाउस में ही आइसोलेशन में गए. लेकिन फिर शनिवार को उनको मेरीलैंड के टॉम वाल्टर रिड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक वीडियो बयान जारी करके कहा कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ''मैं जब यहां आया तो अच्छा महसूस नहीं कर रहा था लेकिन यहां आने के बाद ठीक महसूस कर रहा हूं. मुझे जल्द वापस आना है क्योंकि चुनाव अभियान पूरा करना है. अमेरिका को फिर महान बनाना है.''

ट्रंप के इलाज में जुटे डॉक्टरों ने भी कहा कि ट्रंप के सभी महत्वपूर्ण ऑर्गन सामान्य हैं और उनको अब ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप के डॉक्टर सॉन डूलेय का कहना है कि ''कोराना वायरस संक्रमण के लिए उनका बहुस्तरीय इलाज किया जा रहा है. हम हर तरह से उनकी जांच कर रहे हैं. हमने उनकी कॉर्डियक, किडनी सभी फंक्शन चेक किए हैं, सामान्य हैं. वे सुबह से ऑक्सीजन पर नहीं हैं और आराम से चल फिर रहे हैं.''

लेकिन डॉक्टरों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद के एक वीडियो ने ट्रंप की सेहत को लेकर कई सवालों को जन्म दे दिया है. चीफ़ ऑफ़ स्टाफ मार्क मिडॉज पत्रकारों से कहते हुए सुने गए कि कैमरा बंद करने पर कुछ जानकारी दूंगा. कैमरा बंद होने के बाद वे जो जानकारी देते हैं उसे पत्रकार सूत्र के तौर पर चलाते हैं. और ये जानकारी डॉक्टरों या ख़ुद ट्रंप के बयान से उलट है. दरअसल मार्क की तरफ़ से जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक़ ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं है और उनके लिए अगले 48 घंटे अहम हैं.

COVID से जंग लड़ रहे ट्रंप ने शेयर किया VIDEO, बोले- जल्द वापस लौटूंगा, अगले कुछ दिनों में "असल इम्तिहान" 

डॉक्टरों की टीम इस सवाल का जवाब भी टाल गई कि ट्रंप कब तक निगेटिव थे. डॉक्टर सॉन कॉनलेय से  सवाल करने पर कि ट्रंप की आख़िरी रिपोर्ट किसी तारीख़ को आई थी? उन्होंने कहा कि ''मैं पिछली टेस्ट रिपोर्ट में नहीं जाऊंगा लेकिन उनके टेस्ट लगातार किए जा रहे थे.''

अमेरिका मीडिया और सोशल मीडिया पर ट्रंप की सेहत को लेकर कई कई अटकलें हैं. ट्रंप की तरफ़ से जारी वीडियो और फोटो पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वी बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा सभी ने शुभकामना दी हैं. अस्पताल के बाहर जमा ट्रंप के समर्थक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com