प्रतीकात्मक फोटो
मियामी:
फ्लोरिडा शहर के जैक्सनविले में रविवार को भयंकर गोलीबारी हुई. इस सामूहिक गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध भी मारा गया है. जैक्सनविले शेरिफ का. कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मौके पर कई लोगों की मौत, कई लोगों को वहां से ले जाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कोई दूसरा संभावित बंदूकधारी है या नहीं. उन्होंने लोगों को घटना वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग से मचा हड़कंप, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
गोलीबारी के संबंध में मियामी हेराल्ड अखबार ने कहा कि गोलीबारी एक वीडियो गेम टूर्नामेंट में हुई और चार लोग मारे गए हैं, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं.
VIDEO: दादरी में एक ही पैटर्न पर गोली मारने वाली घटना में तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग से मचा हड़कंप, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
A source says four people are dead in Florida mass shooting, suspect has died of self-inflicted gunshot wound: The Associated Press #UnitedStates
— ANI (@ANI) August 26, 2018
गोलीबारी के संबंध में मियामी हेराल्ड अखबार ने कहा कि गोलीबारी एक वीडियो गेम टूर्नामेंट में हुई और चार लोग मारे गए हैं, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं.
VIDEO: दादरी में एक ही पैटर्न पर गोली मारने वाली घटना में तीन गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं