
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो एबे के साथ बैठक से पहले मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ जापान के सम्राट और साम्राज्ञी से शाही भवन में दोपहर के भोज पर मिले।
मनमोहन, प्रधानमंत्री शिन्जो एबे के साथ बैठक से पहले, अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ जापान के सम्राट और साम्राज्ञी से शाही भवन में दोपहर के भोज पर मिले।
द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए तीन-दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे मनमोहन ने मंगलवार को कहा कि भारत-जापान को एशिया में स्थिरता और शांति के लिए एक स्वाभाविक एवं अपरिहार्य भागीदार के तौर पर देखता है।
इस क्षेत्र में भारत और जापान को बड़ी ताकतों में शामिल बताते हुए सिंह ने कहा, शांति, स्थिरता तथा सहयोग का माहौल बनाना तथा सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक आधार तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, जापान के साथ भारत के रिश्ते न केवल हमारे आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इसलिए भी ये खास हैं, क्योंकि हम जापान को, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर से जुड़े एशिया में शांति एवं स्थिरता के लिए स्वाभाविक एवं अपरिहार्य सहयोगी के तौर पर देखते हैं। मनमोहन सिंह ने कहा, जापान के साथ हमारे रिश्ते हमारी 'पूर्व की ओर देखो' नीति में खास जगह रखते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान सम्राट, अकीहितो, मनमोहन सिंह, गुरशरण कौर, शिन्जो एबे, Akihito, Japan, Manmohan Singh, Gursharan Kaur, Shinzo Abe