विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2011

मनमोहन-गिलानी मुलाकात से भारत को उम्मीद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को मालदीव में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को लेकर भारत ने कहा है कि मुम्बई हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने का मुद्दा समाप्त नहीं हुआ है, और सम्बंधों में प्रगति की वह उम्मीद लगाए हुए है। मनमोहन सिंह अद्दू अतोल शहर में गुरुवार सुबह होटल शेंगरी ला में गिलानी से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है, "वे सम्पूर्ण रिश्ते पर बातचीत करेंगे और उसे आगे ले जाने पर चर्चा करेंगे।" सूत्रों ने पाकिस्तान द्वारा भारत को दिए गए सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र के दर्जे को सकारात्मक रूप में लिया है। इसके 15 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को इसी तरह का दर्जा दिया था। सूत्रों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि पिछले वर्ष थिम्पू में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बाद से काफी प्रगति हुई है। दोनों नेताओं ने क्रिकेट विश्वकप के  दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच मोहाली में हुए सेमीफाइनल मैच के दौरान भी 30 मार्च को मुलाकात की थी। सूत्रों ने कहा, "हमने काफी प्रगति की है। दोनों देशों के बीच 26/11 और आतंकवाद जैसे बड़े मुद्दे हैं, जिनके कारण दोनों देशों के बीच अविश्वास बढ़ा है। हम इन मुद्दों पर अविश्वास दूर करने के मार्ग पर हैं।" गुरुवार की बातचीत के दौरान भारत 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय के लिए दबाव बनाएगा। लेकिन बातचीत शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी। यह स्थिति पाकिस्तान द्वारा भारत को दिए गए सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र के दर्जे और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार की आशा के मद्देनजर बनी है। एक अधिकारी ने कहा, "हमारे लिए यह मुद्दा समाप्त नहीं हुआ है।" सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा दिए जाने पर पाकिस्तान की ओर से आए परस्पर विरोधी बयानों के बीच सूत्रों ने कहा कि भारत को आशा है कि यह जल्द ही क्रियान्वित हो जाएगा। सूत्रों ने कहा, "कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, जहां कुछ संशय बना हुआ है, बाकी पाकिस्तान के व्यापारिक समुदाय में भारत के साथ व्यापार को लेकर गहरी रुचि है।" सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में कुल मिलाकर इस बात पर आमसहमति है कि भारत के साथ व्यापार खोले जाने की आवश्यकता है। पाकिस्तान ने महसूस किया है कि पाकिस्तानी बाजारों में भारतीय वस्तुओं के पट जाने का भय निराधार है। फिलहाल, भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 2.7 अरब डॉलर का है। दुबई, सिंगापुर, और श्रीलंका जैसे तीसरे देशों के माध्यम से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार को मिला दिया जाए तो दोनों देशों के बीच कुल व्यापार छह अरब डॉलर से ऊपर जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com