
ट्विटर अकाउंट @owys663 से मैनचेस्टर धमाके की पहले ही घोषणा कर दी गई थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैनचेस्टर धमाके को लेकर वायरल हो रहा एक ट्वीट
ISIS समर्थक ने धमाके से पहले किया था ट्वीट
ट्वीट में Manchester धमाके की संकेत
मालूम हो कि मैनेचस्टर अरीना में रात 10 बजकर 35 मिनट धमाके हुआ था, वहीं @owys663 ट्विटर अकाउंट से 22 मई को शाम 6:24-6:28 के बीच तीनों ट्वीट किए गए. धमाके के समय और विवादित ट्वीट के समय के बीच में करीब चार घंटे का अंतर है, लेकिन डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ट्वीट धमाके से एक घंटे पहले किया गया था. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये ट्वीट किस देश से किए गए थे. यहां आपका ध्यान इस ओर इस लिए दिला रहा हूं क्योंकि देश के हिसाब से समय में अंतर हाते हैं.Can anyone verify this account @owys663 ? Posted earlier tonight #Manchester pic.twitter.com/7v9yD6EWdX
— Tab (@Tab1Lambert) May 22, 2017
पुलिस की ओर से इस ट्वीट के बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है. हालांकि पुलिस इस धमाके को आतंकी हमला मान रही है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मालूम हो कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर अरीना (Ariana Grande concert) में अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रैंडे (ariana grande) का पॉप कंसर्ट खत्म होते ही जोरदार धमाका हुआ. ब्रिटिश पुलिस ने 22 लोगों के मरने और 59 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस इसे आतंकी घटना मान कर चल रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर खाली करा लिया है. यहां एरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. जिस जगह यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां 21 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस धमाके के बाद बयान जारी किया है. उन्होंने कहा- एक भय उत्पन्न करने वाला आतंकी हमला है.
कार्यक्रम स्थल के नजदीक रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया कि उनका फ्लैट कार्यक्रम स्थल के ठीक विपरीत दिशा में है. धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भाग रहे थे. संगीत कार्यक्रम में भाग ले आए इसाबेल हॉजंस ने स्काई न्यूज को बताया कि हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता भाग रहा था. पूरा गलियारा धुंए से भर गया, जलने की गंध आ रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं