जांचकर्ताओं ने बताया कि संदिग्ध बेल्ट में विस्फोटक नहीं था
ब्रसेल्स:
मानसिक समस्या से ग्रस्त एक व्यक्ति को नमक और बिस्कुट भरे हुए बेल्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोजकों ने बताया कि इस व्यक्ति को देखने के बाद ब्रसेल्स के शॉपिंग मॉल में गहन आतंकवाद-निरोधी अभियान चलाया गया। यूरोपीय संघ के मुख्यालय के पास स्थित मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डे पर मार्च में इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए हमलों में 32 लोगों के मारे जाने के बाद से बेल्जियम हाई अलर्ट पर है।
अभियोजकों ने बताया कि वे अभी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का ऑफर मिलने की बात करने वाले व्यक्ति की आतंकवाद से वास्तव में कोई संबंध है या नहीं। जेबी नामक 26 वर्षीय युवक ने पुलिस को फोन करके बताया था कि उसका एक कार में अपहरण कर उसे मध्य ब्रसेल्स के सिटी 2 मॉल में छोड़ा गया है। उसके पास विस्फोटक बेल्ट है, जिसमें रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट किया जाना है।
अभियोजकों के प्रवक्ता राइम केचिचे ने एक बयान में कहा, 'प्राथमिक जांच में पता चला कि बेल्ट में नमक और बिस्कुट हैं। प्रारंभिक तौर पर किसी प्रकार के विस्फोट का कोई खतरा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अधिकारी विभिन्न मामलों के कारण जेबी को जानते हैं और उनमें से कुछ मामले मानसिक परेशानियों से संबंधित भी हैं।'
बाद में पुलिस ने संदिग्ध की निशानदेही पर राजधानी के शारबीक जिले से कार बरामद कर ली और वाहन मालिक से पूछताछ की योजना बना रही है। इस खतरे को लेकर राजधानी में गहन आतंकवाद-निरोधक अभियान चलाया गया। स्थिति की गंभीरता और देश में तनाव का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि शॉपिंग मॉल में अभियान के दौरान प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की आपात बैठक बुला ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'स्थिति अब नियंत्रण में है। हम सतर्क हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अभियोजकों ने बताया कि वे अभी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का ऑफर मिलने की बात करने वाले व्यक्ति की आतंकवाद से वास्तव में कोई संबंध है या नहीं। जेबी नामक 26 वर्षीय युवक ने पुलिस को फोन करके बताया था कि उसका एक कार में अपहरण कर उसे मध्य ब्रसेल्स के सिटी 2 मॉल में छोड़ा गया है। उसके पास विस्फोटक बेल्ट है, जिसमें रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट किया जाना है।
अभियोजकों के प्रवक्ता राइम केचिचे ने एक बयान में कहा, 'प्राथमिक जांच में पता चला कि बेल्ट में नमक और बिस्कुट हैं। प्रारंभिक तौर पर किसी प्रकार के विस्फोट का कोई खतरा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अधिकारी विभिन्न मामलों के कारण जेबी को जानते हैं और उनमें से कुछ मामले मानसिक परेशानियों से संबंधित भी हैं।'
बाद में पुलिस ने संदिग्ध की निशानदेही पर राजधानी के शारबीक जिले से कार बरामद कर ली और वाहन मालिक से पूछताछ की योजना बना रही है। इस खतरे को लेकर राजधानी में गहन आतंकवाद-निरोधक अभियान चलाया गया। स्थिति की गंभीरता और देश में तनाव का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि शॉपिंग मॉल में अभियान के दौरान प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की आपात बैठक बुला ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'स्थिति अब नियंत्रण में है। हम सतर्क हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं