विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

वह पत्नी के शव के साथ छह दिन तक सोया और दिया यह संदेश

ब्रिटेन में एक शोकग्रस्त पति ने खुलासा किया है कि मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देने के लिए वह एक कमरे में अपनी पत्नी के शव के साथ छह दिन तक रहा.

वह पत्नी के शव के साथ छह दिन तक सोया और दिया यह संदेश
सर्विकल कैंसर से जूझ रही वेंडी डेविसन (50) की डेर्बी स्थित उनके आवास पर मृत्यु हो गई थी
लंदन:
कोई हमें कितना भी प्रिय क्यों न हो, लेकिन मृत्यु के बाद उसी प्रिय व्यक्ति के शव को हम तुरंत ही श्मशान में ले जाकर दफन कर देते हैं, उसी प्रिय का शव हमें डराने लगता है. लोग उसको लेकर बात करना नहीं चाहते. लेकिन ब्रिटेन में एक शोकग्रस्त पति ने खुलासा किया है कि मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देने के लिए वह एक कमरे में अपनी पत्नी के शव के साथ छह दिन तक रहा.

गौरतलब है कि दस वर्ष से सर्विकल कैंसर से जूझ रही वेंडी डेविसन (50) की पिछले महीने डेर्बी स्थित उनके आवास पर मृत्यु हो गई. इस घटना से दुखी रसेल डेविसन ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि पत्नी के शव को शवगृह ले जाया जाए और वह मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देना चाहते थे.
 
wendy davison

बीबीसी की खबर में कहा गया है कि घर में शव को रखना विधि-सम्मत है और डर्बीशायर कार्नर की अदालत ने इस बात की पुष्टि की है कि वेंडी के डॉक्टर ने उसकी मौत की खबर दी. रसेल ने कहा, ‘मौत हमारे समाज में एक ऐसा प्रतिबंधित विषय हो गया है जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता.’ 

उसने कहा, ‘मैं उसको शवगृह में नहीं देखना चाहता था और ना ही किसी फ्यूनरल डायरेक्टर को सौंपना चाहता था. मैं चाहता था कि हम अपने घर में खुद ही उसकी देखभाल कर सके और अपने बेडरूम में रख सके ताकि मैं उसी कमरे में सो सकूं.’

उसने बताया कि 2006 में 40वें जन्मदिन की पार्टी के बाद वेंडी को केंसर होने का पता चला था. तब दोनों ने मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए कुदरती उपचार शुरू करने का निश्चय किया था. 

रसेल ने कहा, ‘मैं उसके जीवन को डॉक्टरों के हाथ में सौंपने के लिए तैयार नहीं था. मैंने वेंडी के जीवत रखने के लिए खुद की खोज करने का फैसला लिया था.’ जीवन के अंतिम क्षणों से पहले दोनों ने मिलकर पूरा यूरोप घूमा और जीवन के शानदार पल एक-दूसरे के साथ बिताए.  


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com