विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

मां को पीटने वाले भारतीय मूल के व्‍यक्ति को तीन साल कैद

मां को पीटने वाले भारतीय मूल के व्‍यक्ति को तीन साल कैद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
सिंगापुर: भारतीय मूल के एक सिंगापुरी व्यक्ति को अपनी 63 वर्षीय मां की पिटाई करने पर तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। यह व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है।

मीडिया की खबरों में आज बताया गया है कि राजेश पन्नू (32) उस समय बीमारी की अवस्था में नहीं था और अपनी मां को पीटने के पांच में से तीन आरोपों में उसने जुलाई में गुनाह कबूल कर लिया था।

राजेश ने 19 नवंबर 2014 को अपनी मां नरेन्दर कौर पर यह आरोप लगाते हए उनकी बैसाखी छीनकर फेंक दी थी कि जब वह टेलीविजन देखती है तो बहुत शोर होता है। उसने अपनी मां के सिर पर प्लास्टिक के मग से हमला किया और उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी। एक डंडे से वह अपनी मां की तब तक पिटाई करता रहा जब तक वह टूट नहीं गया।

महिला ने जब मदद के लिए उसके चाचा को फोन करने की धमकी दी तो उसने उस पर थप्पड़ और मुक्कों से वार किया।

एसोसिएशन ऑफ क्रिमिनल लॉयर्स ऑफ सिंगापुर से जुड़े सुनील सुधीसन ने कहा कि उनके मुवक्किल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। राजेश के मानसिक रोग को ध्यान में रखकर जेल में उसे पूरी चिकित्सा मुहैया कराई जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगापुर, सजा, पिटाई, एसोसिएशन ऑफ क्रिमिनल लॉयर्स ऑफ सिंगापुर, Singapore, Imprisonment, Beating, Association Of Criminal Lawyers Of Singapore