विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2019

Booker International Prize के लिए पांच महिलाएं नामित, 21 मई को विजेता को मिलेंगे 65,000 डॉलर

पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिला उपन्यासकार इस बार बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. इनके नामों की घोषणा अन्य लोगों के साथ 9 अप्रैल को की गई.

Booker International Prize के लिए पांच महिलाएं नामित, 21 मई को विजेता को मिलेंगे 65,000 डॉलर
पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक
लंदन:

पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिला उपन्यासकार इस बार बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. इनके नामों की घोषणा अन्य लोगों के साथ 9 अप्रैल को की गई.

गौरतलब है कि ओल्गा पिछले साल की बुकर परस्कार विजेता हैं. उन्हें 2018 में ‘फ्लाइट्स' के लिए पुरस्कृत किया गया था.
इस ब्रिटिश पुरस्कार के लिए छह लोगों का चयन किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप के 'प्यार' किम जोंग-उन को उन्हीं के विदेश मंत्री ने बताया 'तानाशाह', जमकर मच रहा है बवाल

ओल्गा के अलावा ओमान की जोखा अल-हार्थी, फ्रांस की एनी एर्नोक्स, जर्मनी की मैरिन पॉशमैन, कोलंबिया की जुआन गर्बियल और चिली की आलिया ट्रबुक्को जेरन को नामित किया गया है.

World's Coolest Job: अरबपति के साथ घूमने के लिए मिलेंगे 25 लाख और आलिशान घर, बस होनी चाहिए ये काबिलियत

विजेता के नाम की घोषणा 21 मई को की जाएगी.

जीतने वाले 65,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है. पुरस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बंटती है.

ट्विटर CEO को 4 सालों में पहली बार मिली सैलरी, वो भी सिर्फ 96 रुपये, जानिए क्यों?

इनपुट - भाषा

VIDEO: लेखक अमिताव घोष को ज्ञानपीठ पुरस्कार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com