पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिला उपन्यासकार इस बार बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. इनके नामों की घोषणा अन्य लोगों के साथ 9 अप्रैल को की गई.
गौरतलब है कि ओल्गा पिछले साल की बुकर परस्कार विजेता हैं. उन्हें 2018 में ‘फ्लाइट्स' के लिए पुरस्कृत किया गया था.
इस ब्रिटिश पुरस्कार के लिए छह लोगों का चयन किया गया है.
ओल्गा के अलावा ओमान की जोखा अल-हार्थी, फ्रांस की एनी एर्नोक्स, जर्मनी की मैरिन पॉशमैन, कोलंबिया की जुआन गर्बियल और चिली की आलिया ट्रबुक्को जेरन को नामित किया गया है.
विजेता के नाम की घोषणा 21 मई को की जाएगी.
जीतने वाले 65,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है. पुरस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बंटती है.
ट्विटर CEO को 4 सालों में पहली बार मिली सैलरी, वो भी सिर्फ 96 रुपये, जानिए क्यों?
इनपुट - भाषा
VIDEO: लेखक अमिताव घोष को ज्ञानपीठ पुरस्कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं