विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर कथित दुष्‍कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक को जमानत पर छोड़ा गया

ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर कथित दुष्‍कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक को जमानत पर छोड़ा गया
लंदन: 23 वर्षीय एक युवक को ब्रिटेन के पार्लियामेंट के भीतर एक कथित घटना के बाद दुष्‍कर्म के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. लंदन पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना पिछले शुक्रवार की सुबह हुई और संदिग्‍ध को इसी दिन देर शाम हिरासत में लिया गया. पुलिस ने हालांकि संदिग्‍ध के नाम का खुलासा नहीं किया है हालांकि यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि संदिग्‍ध, सांसद नहीं है. पुलिस के मुताबिक, युवक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

हाउस ऑफ कॉमंस के प्रवक्‍ता ने कहा कि वे इस घटना से वाकिफ हैं और पार्लियामेंट इस मामले में पुलिस के साथ सहयोग कर रही है. हाउस ऑफ कामंस वेस्‍ट मिंस्‍टर में टेम्‍स नदी के किनारे पर स्थित है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवक, गिरफ्तार, दुष्‍कर्म का संदेह, ब्रिटेन के पार्लियामेंट, Man, Man Arrested, Alleged Rape, UK Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com