विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

कंडोम के बाद जल्द आ सकता है Male Birth Control Gel, ऐसे कर सकेंगे पुरुष इस्तेमाल

महिलाओं के लिए तमात तरह के बर्थ कंट्रोल के तरीके हैं जैसे पिल्स, फीमेल कंडोम, आईयूडी, कॉन्ट्रासेप्टिव इम्लांट और नसबंदी (Sterilization). वहीं, पुरुषों के लिए 1800 से कंडोम के अलावा और कोई बर्थ कंट्रोल नहीं आया.

कंडोम के बाद जल्द आ सकता है Male Birth Control Gel, ऐसे कर सकेंगे पुरुष इस्तेमाल
कंडोम के बाद एक और मेल बर्थ कंट्रोल जैल
नई दिल्ली: दुनियाभर मेंआधी से ज्यादा प्रेग्नेंसी अनचाही होती हैं. महिलाओं के लिए तमात तरह के बर्थ कंट्रोल के तरीके हैं जैसे पिल्स, फीमेल कंडोम, आईयूडी ( Intrauterine Device), कॉन्ट्रासेप्टिव इम्लांट या इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव और नसबंदी (Sterilization). इनसे महिलाओं के शरीर पर काफी बुरे प्रभाव पड़ते हैं. वहीं, पुरुषों के लिए सन 1800 से कंडोम के अलावा और कोई बर्थ कंट्रोल नहीं आया. कंडोम के अलावा लंबे समय के लिए प्रजनन रोकने के लिए पुरुषों के पास सिर्फ सर्जरी ही दूसरा ऑप्शन होता है. लेकिन अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने मेल बर्थ कंट्रोल जेल (GEL) तैयार किया है. इस जेल (GEL) का पुरुषों पर ट्रायल शुरू होने वाला है. अगर यह सफल हुआ तो कंडोम के अलावा पुरुषों के लिए एक और बर्थ कंट्रोल ढूंढने में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल होगी. 

खाने की इन 6 चीजों की वजह से पुरुष बन रहे हैं बांझ

इस मेल बर्थ कंट्रोल जेल (Male Birth Control GEL) से स्पर्म का प्रोडक्शन रोका जा सकेगा. इसका ट्रायल 420 कपल्स पर किया जाएगा. इस जेल (GEL) को 4 से 12 हफ्तों के लिए कंधों पर लगाकर देखा जाएगा, कि पुरुष इसे समन कर पा रहे हैं या नहीं. इसी दौरान इन पुरुषों के स्पर्म लेवल को काउन्ट किया जाएगा. साल भर चलने वाला ये ट्रायल अगर सफल हुआ तो पुरुषों को कंडोम के अलावा एक और ऑप्शन मिल जाएगा. 

प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स: जानिए क्‍या है सच्‍चाई और क्‍या है झूठ?
gbj852eg

male birth control GEL

बता दें, कंडोम फेलियर के चान्सेस 13 प्रतिशत तक होते हैं. यानी कंडोम के इस्तेमाल के बाद भी प्रेग्नेंसी के चान्सेस होने का खतरा 13 प्रतिशत है. वहीं, महिलाओं में बर्थ कंट्रोल का देरी से लेना प्रेग्नेंसी के चान्सेस बढ़ाता है और बार-बार लेना उनके शरीर को हानि पहुंचाता हैं. इन ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव के अलावा बाकि बर्थ कंट्रोल के तरीके हैं जैसे आईयूडी (Intrauterine Device) और सर्जरी महंगी पड़ती हैं. इसके अलावा नसबंदी (Sterilization) बर्थ कंट्रोल परमानेंट सॉल्यूशन है, जो कुछ समय की प्रेग्नेंसी रोकने के लिए कारगर नहीं. 

प्रेग्‍नेंट होने में आ रही है दिक्‍कत तो अपनाएं ये 6 कारगर तरीके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com