विज्ञापन

रूखे-सूखे बालों को रूई सा मुलायम बना देगा यह एक नुस्खा, एक्सपर्ट ने बताया घर पर इस जैल को कैसे बनाएं

Soft Hair At Home Naturally: बाल अगर घुंघराले हों तो अक्सर ही ड्राई और उलझे नजर आने लगते हैं. ऐसे में बालों को सॉफ्ट करने के लिए घर पर ही हेयर जैल तैयार किया जा सकता है.

रूखे-सूखे बालों को रूई सा मुलायम बना देगा यह एक नुस्खा, एक्सपर्ट ने बताया घर पर इस जैल को कैसे बनाएं
Soft Hair Mask At Home: इस तरह मुलायम हो जाएंगे आपके बाल.

Hair Care: बाल अगर उलझे होते हैं तो बालों की खूबसूरती भी कम दिखने लगती है. रूखे-सूखे बालों (Dry Hair) को संभालना भी मुश्किल होता है और ये झड़ते भी ज्यादा हैं. ऐसे में बालों को रेशम सा मुलायम और शाइनी बनाने के लिए नैचुरोपैथ डॉ. मनोज दास का बताया नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि घर की वो कौनसी चीजें हैं जिनसे हेयर जैल बनाया जा सकता है. इस हेयर जैल को मास्क की तरह बालों पर लगा सकते हैं. इससे रूखे बाल मुलायम होते हैं. खासतौर से घुंघराले बालों के लिए यह नुस्खा बेहद अच्छा है. आप भी घर पर बनाकर लगा सकते हैं यह मास्क.

कोलेजन से त्वचा पर नहीं आती झुर्रियां, न्यूट्रिशनिस्ट Shweta Shah ने बताया घर पर कैसे बनाएं Collagen Drink

रूखे बालों को सिल्की बनाने के लिए जैल | Homemade Hair Gel For Silky Hair

एक्सपर्ट ने बताया कि घर पर ही बालों के लिए हेयर जैल तैयार किया जा सकता है. इस हेयर जैल से कर्ली बाल पहले से ज्यादा मैनेजेबल हो सकते हैं. साथ ही, बाल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं. इस हेयर जैल को बनाने के लिए आपको लगभग 4 गिलास पानी लेना है. इस पानी के अंदर 4 चम्मच चावल (Rice) और 4 चम्मच अलसी के बीज (Flaxseeds) डालने हैं.

इस मिश्रण को एकदम अच्छे से उबाल लें. इसे तबतक उबालें जबतक कि यह पानी उबलत चार गिलास की जगह पर 2 गिलास ना रह जाए. बस तैयार है आपका चावल और अलसी के बीजों का जैल. इस राइस एंड फ्लैक्सीड जैल (Rice And Flaxseeds Gel) को गर्म-गर्म ही छान लें और एक डिब्बी के अंदर भरकर रख लें.

किस तरह लगाएं बालों पर यह जैल

चावल और अलसी के बीजों के इस जैल को बालों पर शैंपू करने से पहले लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि जिस दिन आप शैंपू करने वाले हैं उससे पहले इस जैल को बालों की जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगा लें. इसे सिर पर आधा घंटा लगाकर छोड़ने के बाद धोकर हटा लें. ध्यान रहे कि बाल धोने के लिए किसी हार्श शैंपू के बजाय माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. इस जैल से बाल उड़े-उड़े नजर नहीं आएंगे और एकदम सॉफ्ट हो जाएंगे.

एकबार में कितना बनाएं

एक्सपर्ट का कहना है कि इस जैल को एकबार में बहुत सारा बनाकर रखने के बजाय सिर्फ 2 बार के लिए बनाएं. इसे बहुत ज्यादा दिन तक बनाकर रख दिया जाए तो इसमें से बदबू आ सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com