कई घंटों तक ठप रहने के बाद, मालदीव की शीर्ष सरकारी वेबसाइटें बहाल कर दी गईं. शनिवार रात मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय, विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटें घंटों तक बंद रहीं. अस्थायी अनुपलब्धता के बाद, मालदीव की शीर्ष सरकारी वेबसाइटें अब फिर से काम कर रही हैं. जैसे ही सरकारी वेबसाइटों को "तकनीकी समस्याओं" का सामना करना पड़ा, वैसे ही मालदीव के राष्ट्रपति के कार्यालय ने आधिकारिक वेबसाइटों में आ रही दिक्कतों को स्वीकार करते हुए, एक्स पर पोस्ट किया.
Please note that the President's Office website is currently facing an unexpected technical disruption. NCIT and other relevant entities are actively working on resolving this promptly.
— The President's Office (@presidencymv) January 6, 2024
We apologise for any inconvenience caused. Thank you for your understanding and patience. pic.twitter.com/jUOopsQTUs
इसके अलावा, इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र और अन्य संबंधित संस्थाएं इस मुद्दे को हल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. "कृपया ध्यान दें कि राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट वर्तमान में एक अप्रत्याशित तकनीकी व्यवधान का सामना कर रही है. एनसीआईटी और अन्य संबंधित संस्थाएं इसे तुरंत हल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद." इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें : इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास कमांड स्ट्रक्चर को किया ध्वस्त, अब दक्षिण पर 'फोकस'
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हड़ताल और आगजनी के बीच आज मतदान, प्रधानमंत्री शेख हसीना की लगातार चौथे कार्यकाल पर नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं