विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2021

मलेशिया में बढ़ा कोरोना का कहर, 4087 नए केस मिले, 61 की मौत

स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल केस 2,627,903 हो गए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार 21 नए केस बाहर से आए हैं, जबकि 4066 लोकल ट्रांस्मिशंस हैं. इसके अलावा मलेशिया में 61 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद वहां कुल मौतों का आंकड़ा 30370 हो गया है.

मलेशिया में बढ़ा कोरोना का कहर, 4087 नए केस मिले, 61 की मौत
मलेशिया में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. (फाइल फोटो)
कुआला लम्पुर:

मलेशिया में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. सोमवार मध्यरात्रि तक मलेशिया में कोविड-19 के 4087 नए केस सामने आए. स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल केस 2,627,903 हो गए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार 21 नए केस बाहर से आए हैं, जबकि 4066 लोकल ट्रांस्मिशंस हैं. इसके अलावा मलेशिया में 61 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद वहां कुल मौतों का आंकड़ा 30370 हो गया है.

Coronavirus India Updates: दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा व्यक्ति कोरोना संक्रमित

मौजूदा जानकारी के अनुसार करीब 4984 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से घर लौटे हैं, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की गिनती 2532036 हो गई है. फिलहाल वहां 65497 एक्टिव केस हैं जिनमें से 507 को आईसीयू में रखा गया है और 272 को सांस लेने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ रही है.

यूपी में टीकाकरण का आंकड़ा 16 करोड़ के पार, ओमीक्रान वेरिएंट पर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश

मलेशिया में सोमवार के दिन 109139 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. वहां की करीब 79.1 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 77.7 प्रतिशत पात्र आबादी फुली वैक्सीनेटिड है.

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में अलर्ट करने वाली डॉक्टर ने कही यह बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com