मलेशिया में गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से 10 लोगों की मौत की खबर है. दरअसल, हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया. इसके बाद प्लेन हाइवे पर लैंड करने लगी, उसी दौरान यह एक कार और एक बाइक से टकरा गई. प्लेन में 2 क्रू मेंबर और 6 यात्री सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई. वहीं, हादसे में सड़क से गुजर रहे 2 लोगों की भी जान चली गई.
मलेशिया में फोर लेन वाली रोड पर प्लेन के क्रैश होने का भयावह वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार के डैशकैम में कैद हो गया. दिल दहला देने वाली क्लिप में दिखे जा सकता है कि कैसे प्लेन रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें विस्फोट हो गया. देखते ही देखते प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया. मलबे से काला धुआं निकलता देखा गया.
सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, प्राइवेट जेट प्लेन ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. हादसा लैंडिंग के दौरान एलमिना टाउनशिप के नजदीक हुआ.
Dashcam footage shows final moments of the private jet crash in Malaysia. https://t.co/1rsoP7ALGx
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) August 17, 2023
Viewer discretion advised. pic.twitter.com/fo4Fqxu319
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक पुलिस ने बताया, "प्लेन क्रैश में कम से कम 10 लोग मारे गए. 8 लोग प्लेन में थे. इसके अलावा वहां से गुजर रहे दो लोगों (एक कार चालक और एक बाइक सवार) की भी मौत हो गई. मारे गए विमान यात्रियों में मध्य पहांग राज्य के आवास और पर्यावरण प्रभारी जौहरी हारुन भी शामिल थे."
एजेंसी के मुताबिक, सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि प्लेन को लैंड करने के लिए क्लियरेंस दे दिया गया था. पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था. वहीं, एविएशन अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी.
इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 बजकर 51 मिनट पर उन्हें क्रैश साइट से धुआं उठता दिखा. इस प्लेन को जेट वैलेट कंपनी ऑपरेट कर रही थी, उसने इस घटना पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-
Colombia Plane Crash: 40 दिन बाद जंगल से 4 बच्चों को रेस्क्यू करने वाली टीम के पास था ये फोन!
बीच हवा में पायलट की बिगड़ी तबीयत, पैसेंजर ने कराई विमान की क्रैश लैडिंग और फिर..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं