विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

अपने 18वें जन्मदिन पर बोलीं मलाला, 'सीरियाई बच्चों की अनदेखी कर रही है दुनिया'

अपने 18वें जन्मदिन पर बोलीं मलाला, 'सीरियाई बच्चों की अनदेखी कर रही है दुनिया'
मलाला युसुफजई की फाइल फोटो
लंदन: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई ने रविवार अपनी 18वीं वर्षगांठ सीरियाई सीमा पर गुजारी और विश्व नेताओं से कहा कि वह सीरियाई बच्चों की अनदेखी कर रहे हैं।

अठारहवीं सालगिरह पर बालिग हुई मलाला ने लेबनान की बका घाटी में शरणार्थी शिविरों में रह रहीं 200 सीरियाई लड़कियों के लिए एक स्कूल खोला।

मलाला यूसुफजई ऑल गर्ल्स स्कूल 14 से 18 साल की लड़कियों के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण देगा। उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं सीरिया की बहादुर और प्रेरणादायी लड़कियों के साथ अपनी 18वीं सालगिरह मना कर सम्मानित हुई।' उन्होंने कहा, 'मैं यहां दो करोड़ 80 लाख बच्चों की तरफ से हूं, जो सशस्त्र संघर्ष के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।'

मलाला ने कहा, 'मुश्किल हालात में अपनी तालीम जारी रखने का उनका हौसला और लगन दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करता है और उनके साथ खड़ा होना हमारा फर्ज है।' उन्होंने कहा, 'इस दिन इस देश, इस क्षेत्र और दुनिया के रहनुमाओं के लिए मेरे पास एक पैगाम है (आप सीरियाई अवाम की, खास कर सीरियाई बच्चों की अनदेखी कर रहे हैं, यह एक दर्दनाक त्रासदी है) दशकों में दुनिया की बदतरीन शरणार्थी संकट है।'

लेबनान में तकरीबन 12 लाख पंजीकृत सीरियाई शरणार्थी हैं, जिनकी वास्तविक संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला यूसुफजई, मलाला का संदेश, सीरीयाई बच्चे, सीरियाई सीमा, Malala Yousafzai, Message Of Malala, Syrian Children, Syria Border, मलाला का जन्मदिन, मलाला का 18वां जन्मदिन, Malala 18th Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com