संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने कहा है कि गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में प्रमुख खाद्य पदार्थ पहुंच से बाहर हो गये हैं और कुपोषण की समस्या बढ़ गई है. यूनिसेफ ने कहा कि गरीब लड़के और लड़कियों को इसका सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. दक्षिण एशिया के लिए यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक, जॉर्ज लारिया-अडजेई ने कहा कि खाद्य असुरक्षा ने पहले से ही श्रीलंका को गंभीर सामाजिक समस्याओं की ओर धकेल दिया है.
उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘परिवारों को नियमित रूप से भोजन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि मुख्य खाद्य पदार्थ पहुंच से बाहर हो गए हैं. बच्चे भूखे सो रहे हैं, वे समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके लिए भोजन की व्यवस्था कहां से होगी.'' उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर खाद्य असुरक्षा इस क्षेत्र में कुपोषण, गरीबी, बीमारी और मृत्यु को और बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में गंभीर कुपोषण की समस्या पहले से ही है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक संकट ने श्रीलंका के सामाजिक बुनियादी ढांचे की कमियों को उजागर किया है. गौरतलब है कि श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट (Financial Crisis) की चपेट में है. इस संकट के कारण लाखों लोगों को भोजन, दवा, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं