न्यूजीलैंड में बुधवार को दक्षिणी तट से करीब 500 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. देश की भूकंपीय सेवा ने यह जानकारी दी. सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जीओनेट के मुताबिक- भूकंप स्थानीय समयनुसार अपराह्न एक बजकर 43 मिनट पर आया और इसका केंद्र इनवेरकारगिल से 585 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था.
मैक्सिको में भूकंप से 250 की मौत, स्कूल इमारत के मलबे में दबने से 21 बच्चों की मौत
भूकंप को पहले 6.1 तीव्रता वाले तेज भूकंप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन बाद में इसे मध्यम गति के तीव्रता वाले भूकंप के रूप मे वर्गीकृत किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि देश के दक्षिणी द्वीप में कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए होंगे.
दिल्ली पर भूकंप का भारी खतरा : भूकंप आने पर क्या करें, क्या न करें
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं