विज्ञापन
This Article is From May 30, 2017

भारत-जर्मनी संबंधों पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 'मेड फॉर ईच अदर', 8 समझौतों पर हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर चर्चा की है. दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चुनौतियां है. मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होना होगा.

भारत-जर्मनी संबंधों पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 'मेड फॉर ईच अदर', 8 समझौतों पर हस्ताक्षर
पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. बर्लिन में पीएम नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर चर्चा की है. दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चुनौतियां है. मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होना होगा. पीएम मोदी ने यहां यह भी कहा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं.
  • भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौते हुए हैं
  • रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए जर्मन कंपनियों से सहयोग
  • स्टार्टअप के लिए जर्मन कंपनियों 
  • गंगा सफाई में भी जर्मनी सहयोग कर रहा है
  • दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चुनौतियां
  • स्मार्ट सिटी बनाने में भी जर्मनी से सहयोग
  • मेक इन इंडिया के लिए जर्मनी कंपनियों का स्वागत
  • लोकतांत्रिक मूल्य ताकत देते हैं
  • जर्मनी यूरोपीय संघ में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: का सबसे अग्रणी स्रोत है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: