विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

लुफ्थांसा फ्लाइट : कॉफी मशीन खराब होने के कारण विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

लुफ्थांसा फ्लाइट : कॉफी मशीन खराब होने के कारण विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
वाशिंगटन: लुफ्थांसा के एक विमान में कॉफी बनाने की मशीन से धुआं निकलने की वजह से उसे बीच रास्ते में ही आपात स्थिति घोषित कर लौटना पड़ा था. विमान में 223 यात्री सवार थे.

यह घटना आठ सितंबर की है जब वर्जीनिया के वाशिंगटन डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान एयरबस ए330-300 म्यूनिख की ओर जा रहा था.

विमानन सूचना वेबसाइट एयरोइनसाइड के अनुसार विमान एलएच-415 सिडनी से 70 मील दक्षिण-पश्चिम में था तभी एक यात्री ने जलने की बू आने की शिकायत की और चालक दल के सदस्य सतर्क हो गये.

विमान को बोस्टन की ओर मोड़ दिया गया और आठ सितंबर को स्थानीय समयानुसार देर रात 2:06 बजे दिशा मोड़ने के 70 मिनट बाद विमान उतरा था लेकिन जानकारी अभी सामने आई है.

जर्मनी की विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''विमान 16 घंटे तक बोस्टन में खड़ा रहा और उसके बाद उड़ान भरकर 18 घंटे की देरी से म्यूनिक पहुंचा.'' लुफ्थांसा के प्रवक्ता के अनुसार विमान के खड़ा रहने के दौरान विशेषज्ञों ने विमान का निरीक्षण किया और अधिक गर्म हो गई कॉफी की मशीन से बू आने की पुष्टि की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लुफ्थांसा, लुफ्थांसा फ्लाइट, Lufthansa, Lufthansa Airlines, Lufthansa A 330-300 Airlines, Lufthansa Airbus A 330-300 Flight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com