विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

कोरोना वायरस की वजह से लुफ्थांसा एयरलाइंस 150 विमानों को ग्राउंड करेगी

जर्मनी की दिग्गज एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा दुनिया के कई हिस्सों में फैले कोरोना वायरस की वजह से अपने 750 से अधिक विमानों में से 150 को ग्राउंड करेगी.

कोरोना वायरस की वजह से लुफ्थांसा एयरलाइंस 150 विमानों को ग्राउंड करेगी
150 विमानों को ग्राउंड करेगी लुफ्थांसा एयरलाइंस.
नई दिल्ली:

जर्मनी की दिग्गज एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा दुनिया के कई हिस्सों में फैले कोरोना वायरस की वजह से अपने 750 से अधिक विमानों में से 150 को ग्राउंड करेगी. एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'लंबी दूरी के 25 और छोटी दूरी के 125 विमान अब उड़ान नहीं भरेंगे. बता दें कि लुफ्थांसा एशिया, अफ्रीका, अमेरिका एवं यूरोप के 78 देशों के 197 अंतरराष्ट्रीय स्थानों में उड़ान भरता है. लुफ्थांसा के शेयरों में हाल के दिनों में गिरावट आई है, क्योंकि विशेष रूप से विमानन क्षेत्र पर कोरोना वायरस का काफी प्रभाव पड़ा है.

भारत की पहली कोरोना वायरस संक्रमित मरीज का कठिन संघर्ष, जानिए- कैसे मिली बीमारी पर विजय

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है सिर्फ चीन में कोरोनावायरस की प्रकोप से मंगलवार को 38 लोगों के मरने के साथ कुल मृतकों की संख्या 2,981 हो गई है. जबकि 119 नए मामलों की पहचान की गई है. इस तरह से संक्रमित लोगों की संख्या 80,270 हो गई है. इसमें से 49,856 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

जब जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के मंत्री ने उन्हीं से हाथ मिलाने से किया इंकार, देखें Video...

चीन ने कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी निदान पद्धति को शामिल किया है और देश में नवीनतम निदान के प्रासंगिक मानदंड व इलाज योजना को शामिल किया है, जिसमें एरोसोल के माध्यम से कोरोना वायरस के संचरण या मरीज के मल-मूत्र के वजह से पर्यावरण प्रदूषण से संपर्क को लेकर चेतावनी दी गई है.

VIDEO: पक्ष-विपक्ष: कोरोना वायरस से कितना डरने और कितना सतर्क रहने की जरूरत ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: