विज्ञापन
This Article is From May 27, 2017

''एच1बी के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां, इसका अमेरिका को मिला फायदा'' : सीनेटर

एच1बी लोकप्रिय कामकाजी वीजा है जिसकी भारतीय आईटी पेशेवरों में बहुत मांग है.

''एच1बी के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां, इसका अमेरिका को मिला फायदा'' : सीनेटर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने माना है कि एच1बी के बारे में ''बहुत सारी गलतफहमियां'' हैं, इसका अमेरिका को फायदा मिला है. एच1बी लोकप्रिय कामकाजी वीजा है जिसकी भारतीय आईटी पेशेवरों में बहुत मांग है. पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वीजा दुरुपयोग की घटनाओं' को रोकने के लिए एच1बी वीजा कार्यक्रम के नियमों को कड़ा करने संबंधी सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे.

यूटा से रिपब्लिकन सीनेटर ओनिर हैच ने कहा कि एच1बी वीजा में सुधारों के वह लंबे समय से समर्थक रहे हैं. इस हफ्ते कांग्रेस में चर्चा के दौरान हैच ने कहा, ''एच1बी वीजा कार्यक्रम के उद्देश्‍य और प्रभाव के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि इस पूरे कार्यक्रम ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ अच्छा किया है.'' अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं के निदेशक पद पर ली फ्रांसिस सिएना की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान हैच ने कहा, ''हमें बस इतना सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इसका इस्तेमाल सही ढंग से हो.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com