विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

लॉस एंजेलिस में श्वेत श्रेष्ठतावाद के खिलाफ सड़कों पर उतरा हुजूम

प्रदर्शनकारी शनिवार को चेरलोट्टेसविल्ले में नस्लवाद और हिंसक घनटाओं की निंदा के लिए सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए.

लॉस एंजेलिस में श्वेत श्रेष्ठतावाद के खिलाफ सड़कों पर उतरा हुजूम
प्रतीकात्मक चित्र
लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रविवार दोपहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरें, जिन्होंने एक दिन पहले वर्जीनिया में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये प्रदर्शनकारी काले रंग की प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिन पर 'व्हाइट साइलेंस, व्हाइट कंसेंट' लिखा हुआ था. प्रदर्शनकारी शनिवार को चेरलोट्टेसविल्ले में नस्लवाद और हिंसक घनटाओं की निंदा के लिए सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए.

चेरलोट्टेसविल्ले में शनिवार को हुए हिंसक वारदातों में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे. न्यूयॉर्क के समूह 'रिफ्यूज फासिज्म' संगठन ने इस रैली को शुरू किया था. इस संगठन के देशभर में दर्जनभर कार्यालय हैं.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी गोरे ने एशियाई को पीटा, चिल्लाकर कहा ‘हम श्वेत शक्ति हैं’

VIDEO : अफ्रीकी छात्रों पर हमले

संगठन की युवा अफ्रीकी मूल की अमेरिकी लड़की ने लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिका में केकेके और फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com