विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2012

लंदन में हुए दंगों के लिए 16 को कारावास

लंदन: पिछले साल लंदन में हुए दंगों के दौरान हिंसक उपद्रव और एक हाई प्रोफाइल रेस्त्रां पर हमले में संलिप्तता के लिए एक ब्रिटिश अदालत ने 16 लोगों को कुल 73 साल के कारावास की सजा सुनाई है।

इनर लंदन क्राउन कोर्ट ने कहा कि आरोपी ‘‘उत्पात और उग्र भीड़ वाले अपराध’’ में शामिल थे और अपने रास्ते पर तबाही मचाई।

अदालत ने 16 लोगों को अलग-अलग कारावास की सजा सुनाई जो कुल मिलाकर 73 साल और पांच महीने है। ये अपराध अगस्त 2011 की शाम को क्वीन्सवे और नॉटिंग हिल इलाकों में किए गए थे। दंगों के दौरान तबाही के रास्ते पर चलने वाले गिरोह को यह सजा न्यायाधीश उषा कारू ने सुनाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
London Riots, 16 Sentenced To Jail, लंदन दंगे, 16 को सजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com