विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

सिएरा लियोन में बाढ़ और भूस्खलन से 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत

इससे पहले सरकार ने 14 अगस्त को भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 450 बताई थी, जबकि आपदा बचाव और सहायता समूहों ने चेताया था थी कि 600 से ज्यादा लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना नहीं है.

सिएरा लियोन में बाढ़ और भूस्खलन से 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत
सिएरा लियोन में बाढ़ और भूस्खलन से करीब 1000 लोगों मौत
फ्रीटाउन:

सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में करीब दो सप्ताह पहले आई बाढ़ एवं भूस्खलन में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय नेता एवं एक मंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा के दौरान यह बात कही.

पढ़ें: चीन में आया भीषण तूफान ‘हातो’, 9 लोगों की मौत, 1 लापता

इससे पहले सरकार ने 14 अगस्त को भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 450 बताई थी, जबकि आपदा बचाव और सहायता समूहों ने चेताया था थी कि 600 से ज्यादा लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना नहीं है. रीजेन्ट की महिलाओं की प्रमुख एलेनोरो जोकोमी मेट्ज़गेर ने कहा, भूस्खलन और बाढ़ में 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कभी भी हमें मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल पाएगा. रीजेन्ट सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन का बाहरी इलाका है, जहां यह भयानक भूस्खलन हुआ था.

पढ़ें : उत्तरी इटली में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत

बारिश के बीच बचाव एवं लापता लोगों की तलाशी का काम जारी है, लेकिन असुरक्षित आवासों के कारण फिर से ऐसी त्रासदी होने की आशंका भी बनी हुई है. खतरे वाले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सहायता समूह खाद्य सामग्री तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न खड़ी हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com