- गढ़वा जिला पुलिस के विशेष दल ने हत्या के एक मामले में किया गिरफ्तार
- स्थानीय नेता देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया
- गढ़वा जिले के रंका में पांच दिन पूर्व गोपाल की हत्या हुई थी
गढ़वा जिला पुलिस के विशेष दल ने हत्या के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी गढ़वा जिले के रंका में पांच दिन पूर्व हुई गोपाल की हत्या के सिलसिले में हुई है. पुलिस ने बताया कि उक्त हत्याकांड के मामले में पहले ही गढ़वा पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन देवेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी.
झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग: प्रतिबंधित मांस बेचने के शक में 3 लोगों को बुरी तरह पीटा, एक की मौत
सूत्रों ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि उक्त हत्या अन्तरजातीय विवाह के परिणामस्वरूप की गयी थी. पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र से पुलिस पूछताछ कर रही है.
VIDEO: तबरेज अंसारी मामले में आरोप हल्के क्यों?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं