विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

Queen Elizabeth का जीवन तस्वीरों में...ब्रिटेन की गद्दी पर सबसे लंबा रहा राज

महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) का ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ग्रेट ब्रिटेन और नॉर्दन आयरलैंड की शासक थीं.

Queen Elizabeth का जीवन तस्वीरों में...ब्रिटेन की गद्दी पर सबसे लंबा रहा राज
महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth) ने 70 साल तक राज किया. (File Photo)

एलिजाबेथ एलेक्ज़ेंड्रा मैरी (Elizabeth Alexandra Mary) या कहें कि महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीया (Queen Elizabeth II) का जन्म 21 अप्रेल 1926 को लंदन के मेफेयर में हुआ था. वह किंग जॉर्ज (King George VI) और महारानी एलिज़ाबेथ की पहली संतान थीं.  

jf1bbp5c

Photo Credit: Getty Images

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली शासक रहीं.  गुरुवार को 96 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.  वह यूनाइटेड किंगडम ऑफ द ग्रेट ब्रिटेन और नॉर्दन आयरलैंड (United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland) की शासक थीं.   jjvu28dc

Photo Credit: Getty Images

l1cueckc

Photo Credit: Getty Images

एलिज़ाबेथ एलेक्ज़ेंड्रा मैरी का विंडसर कोर्ट में राजतिलक समारोह 1953 में हुआ. वह ब्रिटिश गद्दी को संभालने वाली छठी महिला थीं. महारानी एलिज़ाबेथ को राजगद्दी 2 जून 1953 को दी गई. यह टीवी पर दिखाया गया एक बड़ा आयोजन था. 

gm0sjke8

Photo Credit: Getty Images

महारानी एलिजाबेथे ( Queen Elizabeth) ने 70 साल तक राज किया. यह ब्रिटिश इतिहास में सबसे अधिक रहा. उन्होंने अपनी पड़दादी की दादी क्वीन विक्टोरिया का रिकॉर्ड तोड़ा था.

ao3g1l34

महारानी एलिजाबेथ के बड़े बेटे चार्ल्स ने प्रिंसेस जायना से 1981 में शादी की. उनका तलाक 1996 में हो गया था. राजकुमारी डायना की एक कार एक्सीडेंट में 1997 में मौत हो गई थी.   

t47jhrpc

Photo Credit: Getty Images 

महारानी एलिज़ाबेथ ने 1952 के बाद 100 से अधिक देशों की यात्रा की. यह भी एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कई बार भारत की यात्रा की. लेकिन पहली बार वो 1961 में भारत आईं थीं.  

s8fq934c

महारानी एलिजाबेथ ने अपनी भारत यात्रा के दौरान ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) का उद्घाटन किया था. इस समारोह में उस समय के राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हुए थे.  

imvrk6f4

साल 1953 में राजतिलक के दौरान महारानी एलिजाबेथ को 7 स्वतंत्र देशों की महारानी घोषित किया गया.  यह थे यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और सीलोन, जिसने बाद में नाम बदल कर श्रीलंका कर लिया था.  

mo0tf76

अपनी सत्ता के चरम पर वह 1983 से 1987 के बीच 18 देशों की महारानी रहीं.  

p0nbepsk

जून में महारानी एलिज़ाबेथ के गद्दी पर 70 साल पूरे करने का जश्न मनाया गया.  चार दिन के इस समारोह में हजारों लोग शामिल हुए. 

s45tv3d8

Photo Credit: Getty Images

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com