विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2011

लीबिया : विद्रोही सेना के कमांडर की हत्या

लीबिया: लीबिया में कर्नल गद्दाफी को चुनौती दे रही विद्रोही सेना के कमांडर जनरल अब्दल फतह यूनुस की हत्या कर दी गई है। लीबिया में विद्रोहियों की अस्थाई राष्ट्रीय परिषद के प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने बताया कि कमांडर की हत्या गद्दाफी समर्थक हत्यारों ने की है। अब्दल फतह यूनुस लीबिया के पूर्व गृहमंत्री रह चुके थे और इसी साल फरवरी में उन्होंने विद्रोहियों से हाथ मिलाया था। घटना की जानकारी देते हुए अस्थाई राष्ट्रीय परिषद के प्रमुख ने बताया कि इस हमले में जनरल यूनुस के दो सहयोगी सैन्य अधिकारी भी मारे गए हैं। इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि जनरल यूनुस और उनके दो सहयोगियों को लीबिया के पूर्वी हिस्से में गद्दाफी की सेना ने हिरासत में ले लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, विद्रोही कमांडर, कर्नल गद्दाफी