प्रतीकात्मक तस्वीर
रोम:
इटली की राजधानी रोम में फ्रांस के दूतावास में भेजे गए एक लेटर बम की जांच शुरू हो गई है। न्यूज पोर्टल 'द लोकल' पर गुरुवार को आई खबर के अनुसार, लेटर बम रोम के पलाज्जो फर्नेस में स्थित फ्रांसीसी दूतावास में बुधवार दोपहर भेजा गया था।
सरकारी अखबार 'आईएल मेस्सगगेरो' के अनुसार, यह लेटर बम दूतावास के मेल का कामकाज देखने वाली कर्मी ने खोला। उसके खोलते ही लिफाफा जल उठा।
महिला कर्मी ने अखबार को बताया, 'मैंने लपट देखी और तुरंत समझ गई कि यह एक बम है। मैंने लिफाफा फेंका और भाग निकली। मैं खुशकिस्मत हूं कि चिंगारी से मेरे हाथों या आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा।'
इसके बाद अलार्म बज उठा और पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई। सूत्रों ने बताया कि लिफाफे के अंदर कोई संदेश नहीं था। इस बीच दूतावास कर्मियों को किसी भी पत्र या चिट्ठी को हाथ न लगाने का आदेश दिया गया है।
सरकारी अखबार 'आईएल मेस्सगगेरो' के अनुसार, यह लेटर बम दूतावास के मेल का कामकाज देखने वाली कर्मी ने खोला। उसके खोलते ही लिफाफा जल उठा।
महिला कर्मी ने अखबार को बताया, 'मैंने लपट देखी और तुरंत समझ गई कि यह एक बम है। मैंने लिफाफा फेंका और भाग निकली। मैं खुशकिस्मत हूं कि चिंगारी से मेरे हाथों या आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा।'
इसके बाद अलार्म बज उठा और पूरी बिल्डिंग खाली करा दी गई। सूत्रों ने बताया कि लिफाफे के अंदर कोई संदेश नहीं था। इस बीच दूतावास कर्मियों को किसी भी पत्र या चिट्ठी को हाथ न लगाने का आदेश दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं