विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2013

लादेन पर लीक हुई रिपोर्ट में पाकिस्तान पर नाकामी और लापरवाही का आरोप

लादेन पर लीक हुई रिपोर्ट में पाकिस्तान पर नाकामी और लापरवाही का आरोप
इस्लामाबाद/कतर: ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में छुपे होने के मामले पर चल रही एक जांच रिपोर्ट लीक हो गई है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान पर नाकामी और लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिससे ओसामा बिन लादेन जैसा आतंकवादी पाकिस्तान में नौ साल तक छुपा रहा।

कतर के न्यूज चैनल अल जजीरा पर लीक हुई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लादेन के पाकिस्तानी शहर ऐबटाबाद में छुपे होने के पीछे यहां की सेना, खुफिया एजेंसियों और पुलिस की लापरवाही और नाकामी थी।

इस रिपोर्ट में ओसामा बिन लादेन की पत्नी के हवाले से लिखा गया है कि ओसामा साल 2002 की गर्मियों में अफगानिस्तान से पाकिस्तान भाग आया था और इसके बाद वह यहां मारे जाने से पहले तक करीब नौ साल रहा।

पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ही ओसामा को 2 मई 2011 को अमेरिकी सेना की नेवी सील टीम ने मार गिराया था। जिस इलाके में लादेन रहता था वह पाकिस्तानी सेना के अहम ठिकाने से बस कुछ किमी की दूरी पर था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, ओसामा, पाकिस्तान, अल जजीरा, अलकायदा, ऐबटाबाद, Abbottabad, Al-Jazeera, Al-Qaeda, Osama Bin Laden, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com