
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए लैकेन रिले एक्ट को ऐतिहासिक कदम करार दिया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने लैकेन रिले एक्ट को लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि हमारा देश अवैध प्रवासियों के कारण असुरक्षित हो गया था. आज हमने एक संदेश दिया है कि अमेरिकी नागरिकों की जान सबसे पहले है. यह कानून मेक्सिको सीमा पर दीवार को मजबूत करने और संगठित अपराध को खत्म करने की हमारी नीति का हिस्सा है.
अमेरिकी संसद में लैकेन की मां, एलिसन फिलिप्स, और उनकी बहन को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. एलिसन ने संसद में उपस्थित सांसदों के सामने अपनी बेटी को खोने का दर्द साझा किया.
लैकेन रिले एक्ट क्या है?
लैकेन रिले एक्ट एक ऐसा कानून है, जिसका उद्देश्य अवैध प्रवासियों द्वारा किए गए अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना और अमेरिकी समुदायों को सुरक्षित बनाना है. इस विधेयक के तहत, ऐसे अवैध प्रवासियों को देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाएगा, जो गंभीर अपराधों में शामिल पाए जाते हैं. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह विधेयक उन परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास है, जो अवैध प्रवासियों के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके हैं.

लैकेन रिले का क्या था मामला?
लैकेन रिले एक 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा थीं, जिनकी विश्वविद्यालय परिसर में 22 फरवरी 2024 को हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में पता चला कि उनका हत्यारा एक अवैध प्रवासी था, जो वेनेजुएला से अमेरिका आया था. लैकेन सुबह की सैर के लिए निकली थीं, जब उस व्यक्ति ने उन पर हमला किया और उनकी जान ले ली. इस घटना ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बहस को तेज कर दिया. लैकेन की मृत्यु ने उनके परिवार को तोड़ दिया और देश भर में लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इसी दुखद घटना के बाद लैकेन रिले एक्ट का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उनके नाम पर रखा गया है.

अमेरिकी संसद में पहुंचे थे कई पीड़ितों के परिजन
लैकेन की तरह ही जेस्लिन एडम्स के परिजन भी संसद में पहुंचे थे. अमेरिका का दावा रहा है कि अवैध प्रवासियों के कारण इस तरह की घटनाएं हुई थी. अमेरिका में लंबे समय से अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कानून की मांग होती रही थी.

ट्रंप ने अपने संबोधन में लैकेन का जिक्र करते हुए कहा कि एलिसन और उनका परिवार जो दर्द झेल रहा है, उसे कोई नहीं समझ सकता. यह कानून उनके लिए है, और उन सभी के लिए जो अपने बच्चों को खो चुके हैं. लैकेन की बहन ने भी इस मौके पर कहा कि यह कानून उनकी बहन को वापस नहीं ला सकता, लेकिन भविष्य में दूसरों को ऐसी त्रासदी से बचा सकता है.
ये भी पढ़ें-:
ट्रंप ने संसद में लिया '360 साल' के अमेरिकी का नाम, सब रह गए हैरान
अमेरिका इज बैक... डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद में गिनाईं पहले महीने की उपलब्धियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं