विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2012

विस्फोटों से थर्राया लाहौर बाजार, 20 से ज्यादा घायल

विस्फोटों से थर्राया लाहौर बाजार, 20 से ज्यादा घायल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लाहौर के एक बाजार में दो बम विस्फोटों में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। पांच मिनट के अंतराल पर हुए धमाकों के बाद लोग दहशत में बाजार छोड़कर भाग खड़े हुए।
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर के एक बाजार में दो बम विस्फोटों में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लाहौर के बादामी बाग इलाके में रात के नौ बजकर 40 मिनट पर एक फल बाजार में विस्फोट हुए।

घायलों में कई खोमचे वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक विस्फोटक ठेला में लगाया गया था, जबकि दूसरा ट्रक में रखे आम के बक्से में छिपाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को मायो अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

पांच मिनट के अंतराल पर हुए बम विस्फोट के बाद लोग दहशत में बाजार छोड़कर भाग खड़े हुए। सरकारी बचाव 1122 सेवा और अन्य नागरिक एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और बचाव कार्य में हिस्सा ले रही हैं।

मुहम्मद सादिक ने मायो अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, मोटरसाइकिल से मैं फल बाजार से गुजर रहा था, तभी विस्फोट हुआ और मैं जमीन पर गिर गया। मुझे अस्पताल में होश आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में बम विस्फोट, पाकिस्तान में बम धमाका, लाहौर में विस्फोट, Blast In Pakistan, Lahore Blast