विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

लादेन की पत्नी, बच्चे नए वीडियो में

लंदन: पाकिस्तान की जेल में बंद ओसामा बिन लादेन की विधवाओं का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बच्चे को एक कुर्सी पर टैडी बियर बैठाते और एक अन्य बच्चे को क्रिकेट का बल्ला पकड़े दिखाया गया है। इसमें काले बुर्के पहने तीन महिलाएं सामने देखती हुई और एक महिला नमाज की चादर पर बैठकर कुरान पढ़ती दिखाई गई है।

समाचार पत्र टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक समाचार चैनल अल अरेबिया टेलीविजन से मिली इस वीडियो सामग्री में कुख्यात आतंकवादी के परिवार के आस पास कड़ा पहरा देखा जा सकता है, जो पाकिस्तान में अवैध तौर पर प्रवेश करने के जुर्म में 45 दिनों के कारावास की सजा काट रहे हैं।

वीडियो में लादेन की एक अन्य पत्नी को एक शिशु को दूध पिलाते दिखाया गया है।

पिछले साल मई में अमेरिकी कमांडो द्वारा लादेन को मार गिराने के बाद से ये महिलाएं और बच्चे पाकिस्तान की हिरासत में हैं।

पाकिस्तान के अधिकारियों को डर है कि उनके पास यह जानकारी हो सकती है कि परिवार को गिरफ्तारी से बचाने में किसने मदद की है।

समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान उनके गृह देश यमन और सऊदी अरब से यह आश्वासन लेना चाहेगा कि उन्हें आम लोगों से दूर रखा जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Osama Bin Laden, ओसामा बिन लादेन, वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com