विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2011

अमेरिकी गोताखोर को लादेन के शव की तलाश

मॉस्को: कैलीफोर्निया के गोताखोर और कारोबारी बिल वॉरेन ने घोषणा की है कि वह आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का शव तलाशना चाहते हैं ताकि इस बात का सबूत मिल सके कि वह सचमुच मारा जा चुका है। उनसठ वर्षीय वॉरेन ने 'न्यूयार्क पोस्ट' से कहा, "मैं ऐसा कर रहा हूं क्योंकि मैं राष्ट्रभक्त अमेरिकी हूं, जो सच्चाई जानना चाहता है। मैं दुनिया के लिए ऐसा करना चाहता हूं।" लादेन को दशक भर तलाशने की कोशिशों के बाद वह गत दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारा गया था। बाद में उसका शव समुद्र में दफना दिया गया था। व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह लादेन के शव की तस्वीरे जारी नहीं करेगा हालांकि बाद में सीआईए ने कुछ गिने-चुने सांसदों को ये तस्वीरे दिखाई भी थीं। वॉरेन ने कहा, "मेरी एक रूसी मित्र है और उसका कहना है कि उसके यहां खुफिया हलकों में इस बात पर यकीन नहीं किया जाता कि लादेन वास्तव में मारा जा चुका है। मैं अपनी सरकार या ओबामा पर यकीन नहीं करता।" वॉरेन का अनुमान है कि इस तलाश पर 400,000 डॉलर की लागत आएगी और उसके कई नौकाओं तथा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद लेनी होगी। यदि वॉरेन को शव मिल गया तो वह उसका जहाज पर डीएनए परीक्षण कराएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लादेन, शव, गोताखोर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com