विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

कुलभूषण जाधव का केस जो भी वकील हाथ में लेगा, उसे भुगतना पड़ेगा इसका अंजाम...

कुलभूषण जाधव का केस जो भी वकील हाथ में लेगा, उसे भुगतना पड़ेगा इसका अंजाम...
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जाधव को सेवाएं देने वाले वकील के खिलाफ कार्रवाई करेगा बार एसोसिएशन.
सेवाएं देने वाले वकील की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी- आमेर सईद रान
पाक सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे फांसी दी जाए- रान
लाहौर: लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपनी सेवाएं देने वाले वकील के खिलाफ कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है.

लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव आमेर सईद रान ने बार की बैठक के बाद कहा, 'लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि जो भी वकील भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को अपनी सेवाएं देगा उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी'. उनके मुताबिक, बार ने सरकार से कहा है कि जाधव के मामले में वह किसी भी विदेशी दबाव के आगे ना झुके.

उन्होंने कहा, 'भारत ने जाधव को अपना बेटा घोषित किया है और वह उसकी रिहाई के लिए पाकिस्तान की सरकार पर दबाव बना रहा है. हमारी मांग है कि पाकिस्तानियों के जीवन से खेलने वाले भारतीय जासूस को बख्शा नहीं जाना चाहिए और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे फांसी दी जाए'. इससे पहले, सैन्य प्रमुख जनरल कमर बाजवा के तहत पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडरों ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस किस्म की 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.

फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने 46 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान में 'जासूसी और तोड़फोड़' करने का दोषी पाया था, जिसके बाद सैन्य प्रमुख जनरल बाजवा ने उनकी मौत की सजा की पुष्टि की थी.

भारत ने स्वीकार किया था कि जाधव नौसेना में काम कर चुके हैं, लेकिन सरकार के साथ उनके किसी भी तरह के संपर्क से इंकार किया था. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: